साल 2020 में स्मार्टफोन पैनल मार्केट में दिखा सैमसंग का दबदबा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2021 | 

सोल । सैमसंग डिस्प्ले ने बीते साल दुनिया भर में स्मार्टफोन डिस्प्ले पैनल के मार्केट में 50 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अपना वर्चस्व स्थापित किया है। शुक्रवार को एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है, जिसमें महामारी के समय में कंपनी द्वारा किए गए आय का खुलासा किया गया है। मार्केट रिसर्चर स्ट्रेटेजी एनालिटिक्स के मुताबिक, दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की इस सहयोगी कंपनी ने राजस्व के मामले में पिछले साल दुनिया भर के स्मार्टफोन पैनल बाजार में आधे हिस्से का प्रतिनिधित्व किया है।
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में वैश्विक स्मार्टफोन डिस्प्ले पैनल के बाजार में बीते साल 43 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि हुई है, जिसमें इससे एक साल पहले की तुलना में 7 फीसदी की बढ़ोत्तरी थी।
आंकड़े के मुताबिक, इस क्रम में सैमसंग डिस्प्ले के बाद 15 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी बोओई टेक्न ोलॉजी समूह, 8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एलजी डिस्प्ले शामिल हैं। (आईएएनएस)
[@ योग की कुछ मुद्राएं इन रोगियों के लिए घातक]
[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]
[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]