businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रूस-यूक्रेन युद्ध से चमका सोना,चांदी भी उछली

Source : business.khaskhabar.com | Feb 24, 2022 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 russia ukraine war boosts gold silver prices 506669नयी दिल्ली। यूक्रेन के खिलाफ रूस की युद्ध घोषणा ने जहां एक तरफ दुनिया भर के महत्वपूर्ण शेयर बाजारों को धराशायी कर दिया, वहीं दूसरी तरफ सोने और चांदी की चमक काफी बढ़ गयी है। अनिश्चितता और अस्थिरता के माहौल में निवेशकों का रुझान जोखिम भरे निवेश में नहीं रहता है और वे सुरक्षित निवेश को अधिक तरजीह देने लगते हैं। जोखिम भरे निवेश पर अधिक रिटर्न होता है इसीलिये सामान्य माहौल में निवेशकों की पहली पसंद शेयर बाजार ही होते हैं लेकिन जब माहौल अस्थिर हो तो निवेशक रिटर्न के बजाय अपने निवेश की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देते हैं। पीली धातु और चांदी में निवेश को सुरक्षित माना जाता है।

एमसीएक्स पर सोना वायदा 2.25 प्रतिशत की छलांग लगाकर घरेलू बाजार में 51,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। घरेलू बाजार में चांदी 66,447 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी।

अंतराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी सोना हाजिर 1,940 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है और ऐसा माना जा रहा है कि मौजूदा स्थिति के बरकरार रहने से यह 1,940 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जायेगा।

रूस सोने के शीर्ष उत्पादक देशों में शामिल है और पश्चिमी देशों के प्रतिबंध से रूस से सोने की आपूर्ति संकट में आयेगी।

अमेरिकी बाजार में चांदी हाजिर 2.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.10 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल के मुताबिक रुपये में आयी तेज गिरावट से भी पीली धातु को बल मिला है। भू-राजनैतिक उथलपुथल के कारण डॉलर के साथ सोने के दाम भी चढ़ गये हैं। (आईएएनएस)


[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]