businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे गिरकर 79.67 पर हुआ बंद

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rupee falls 23 paise to close at 7967 against us dollar 523336मुंबई ।  वैश्विक परिसंपत्तियों में बिकवाली के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगभग 23 पैसे टूटकर 79.67 पर बंद हुआ।

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 79.67 पर बंद हुआ, जबकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पिछले कारोबारी सत्र में 79.44 बंद हुआ था।

सीआर फॉरेक्स के एमडी, अमित पाबरी ने कहा, "यह काफी हद तक 79.58 से 79.70 के दायरे में था। आयातकों और कॉरपोरेट आउटफ्लो द्वारा कुल मांग थी।"

बाजार के कारोबार के घंटों के बंद होने तक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें 94.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही थीं।

फेड की जुलाई नीति के मिनटों से पता चला है कि फेड अधिकारियों को किसी बिंदु पर दरों में वृद्धि की गति को धीमा करना उचित लगता है। जबकि अधिकांश सदस्यों ने जुलाई में 75 बीपीएस दर वृद्धि का समर्थन किया। इसके अतिरिक्त, फेड सदस्यों ने मुद्रास्फीति और आर्थिक गतिविधियों पर पहले की दरों में वृद्धि के प्रभाव का आकलन करने की आवश्यकता पर बल दिया।

हालांकि, मिनटों ने सितंबर/आगामी बैठकों में दर वृद्धि की मात्रा के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी, बाजार ने सितंबर की बैठक के लिए दरों में वृद्धि की उम्मीदों को संशोधित किया।

इस बीच गुरुवार को सेंसेक्स 37.87 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 60,298.00 पर और निफ्टी 12.25 अंक या 0.07 प्रतिशत बढ़कर 17,956.50 पर बंद हुआ।

[@ धन नहीं, वक्त की अहमियत देती है खुशी]


[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]


[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]