businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरइंफ्रा ने कुंडनकुलम 3 की चार इकाइयों के लिए सबसे कम लगाई बोली

Source : business.khaskhabar.com | Nov 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rinfra emerges lowest epc bidder for kudankulam 3 4 units 270385चेन्नई। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड तमिलनाडु के कुडनकुलम में दो 1,000 मेगावाट बिजली संयंत्रों के लिए न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) द्वारा तैयार इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) अनुबंध के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक संयंत्र के बैलेंस ऑफ प्लांट (बीओपी) और सामान्य सेवाओं की बोली मंगलवार को खोली गई और आरइंफ्रा ने इसके लिए 1,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। यह परियोजना 56 महीनों में पूरी की जाएगी।

देश की परमाणु बिजली संयंत्र ऑपरेटरर एनपीसीआईएल की कुडकुलम परमाणु बिजली संयंत्र में 1,000 मेगावॉट के दो संयंत्र हैं, जिसे रूसी उपकरणों से बनाया गया है।

नया निविदा कुडनकुलम में इस संयंत्र में दो और इकाइयों के लिए आमंत्रित किए गए थे। कुडनकुलम यहां से 650 किलोमीटर दूर तिरुनवेली जिले में स्थित है।

हालांकि, आरइंफ्रा के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ जानकारी देने से मना कर दिया।

कुछ समय पहले आईएएनएस से बात करते हुए केएनपीपी के साइट निदेशक एस. वी. जिन्ना ने कहा कि कुडनकुलम की आगामी तीसरी और चौथी इकाइयों के लिए कुछ उपकरण रूस से आएंगे।

उन्होंने कहा कि तीसरी और चौथी इकाई का निर्माण कार्य जारी है।

(आईएएनएस)

[@ प्यार में कुछ एक दूसरे को ऐसे बुलाते है लव बर्ड्स]


[@ महिलाएं अपने पति से छुपाती हैं ये 5 राज!]


[@ ऐसे करेंगे मंत्रों का जाप तो हर काम होगा सफल]