businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस निप्पन लाइफ की प्रीमियम आय 963 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance nippon life 2nd quarter net premium at rs 963 crore 266292मुंबई। निजी जीवन बीमा कंपनी रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्तवर्ष (2017-18) की दूसरी तिमाही में उसकी प्रीमियम आय बढक़र 963 करोड़ रुपये रही।

रिलायंस निप्पन लाइफ ने एक बयान में कहा कि उसने 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में कुल 963 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया है, जिसका सन्निहित मूल्य (भविष्य का कारोबार का वर्तमान मूल्य) 3,047 करोड़ रुपये से बढक़र 3,147 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनी के मुताबिक, दूसरी तिमाही के दौरान उसके औसत टिकट साइज में भी सुधार हुआ और यह बढक़र 34,000 रुपये हो गया, जो साल-दर-साल आधार पर 33 फीसदी अधिक है।

कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष वोहरा ने एक बयान में कहा, ‘‘इस वित्तवर्ष में हमने व्यापारिक मानदंडों में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है, जो हमारी मजबूत रणनीति और मजबूत निष्पादन क्षमताओं का नतीजा है। हमारा जोर एक लाभकारी और उपभोक्ता को ध्यान में रखकर हासिल की गई वृद्धि दर पर है।’’

बयान में कहा गया कि चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में जीवन बीमा कंपनी के नए व्यवसाय में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 169 करोड़ रुपये रही। (आईएएनएस)

[@ स्लीपिंग पोजिशन बताएंगी आपके रोमांस के राज]


[@ क्या तीसरी शादी की फिराक में हैं आमिर खान? ]


[@ इस फोन नंबर को जिसने भी खरीदा, मौत उसे लेने आ गई! ]