businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ को आईआरडीएआई की सैद्धांतिक मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance general insurance gets irdai in principle nod for ipo 253671मुंबई। गैर-जीवन बीमा कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जारी करने के लिए बीमा नियामक से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

यहां एक बयान में रिलायंस कैपिटल की सौ फीसदी स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने कहा कि उसे प्रस्तावित आईपीओ की प्रक्रिया के लिए भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

बयान के मुताबिक, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने विकास दर के मामले में उद्योग को पीछे छोड़ दिया है। वित्त वर्ष 2017 में उद्योग की विकास दर जहां 30 फीसदी रही, वहीं रिलायंस जनरल इंश्योरेंस की विकास दर 41 फीसदी रही।

कंपनी का 2017 के 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 3,935 करोड़ रुपये रहा। कर चुकाने से पहले की कमाई 130 करोड़ रुपये रही, जोकि 32 फीसदी की वृद्धि है।

सूत्रों के मुताबिक, पैरेंट कंपनी रिलायंस कैपिटल अपनी जनरल इंश्योरेंस सहयोगी कंपनी की 25 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस का उद्यम मूल्यांकन 6,000 करोड़ रुपये से 7,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।  
(आईएएनएस)

[@ ये 4 बातें किसी को नहीं बताती लडकियां]


[@ विनोद खन्ना की ये तस्वीर देख कर अपनी ही आंखों पर विश्वास कर पाना होगा मुश्किल]


[@ नींद में आते हैं खर्राटे तो हो जाएं सावधान क्योंकि...]