businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस होम फाइनेंस के शेयरों का आवंटन 6 सितंबर से

Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 record date for allotment of reliance home finance shares fixed for september 6 251029मुंबई। अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों का आवंटन 6 सितंबर से करने की घोषणा की है।

रिलायंस कैपिटल द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रिलायंस कैपिटल के सभी शेयरधारकों को 6 सितंबर से रिलायंस कैपिटल के प्रत्येक शेयर के साथ रिलायंस होम फाइनेंस का एक-एक शेयर मुफ्त दिया जाएगा।

बयान में कहा गया, ‘‘24 जुलाई 2017 के आमसभा में शेयरधारकों ने 99.59 फीसदी मत से योजना को मंजूरी प्रदान की थी, साथ ही अन्य आवश्यक मंजूरी भी मिल गई है।’’

रिलायंस होम फाइनेंस में रिलायंस कैपिटल की 51 फीसदी हिस्सेदारी है और भविष्य में कंपनी के ऋण कारोबार को कई गुना बढ़ाने के लिए पर्याप्त पूंजीकरण किया जाएगा।

कंपनी के प्रबंधन में 30 जून तक 13,022 करोड़ की परिसंपत्ति थी।

(आईएएनएस)

[@ क्या तीसरी शादी की फिराक में हैं आमिर खान? ]


[@ रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास]


[@ करनी है विदेश में पढाई तो ये सिटीज हैं चीप एंड बेस्ट]