businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरकॉम करेगी 2जी, 3जी कारोबार में सुधार

Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rcom to optimise 2g 3g footprint by november 30 266598नई दिल्ली। रिलायंस कम्युनिकेशन ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने मुनाफे के साथ विस्तार के लिए अपनी 4जी केंद्रित रणनीति को ध्यान में रखते हुए 2जी, 3जी कारोबार में सुधार का फैसला लिया है, जिसके तहत इससे संबंधित अवसंरचना और मानव संसाधनों में कटौती की जाएगी, जो 30 नवंबर से प्रभावी होगा।

रिलायंस कम्युनिकेशन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जैसा कि इस साल 1 अक्टूबर को घोषणा की गई थी, आरकॉम ने अपने वायरलेस कारोबार के मुनाफे में वृद्धि के लिए 4जी केंद्रित रणनीति अपनाने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके तहत आरकॉम 2जी और 3जी कारोबार उससे संबंधित अवसरंचना और मानव संसाधन में कटौती करेगी, जो 30 नवंबर से प्रभावी होगा। कंपनी की 4जी रणनीति के तहत रिलायंस जियो के साथ स्पेक्ट्रम साझा करने से लेकर आईसीआर व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है, जो पहले से चल रही है।’’
(आईएएनएस)

[@ काले तिल के ये 6 उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत]


[@ इस फोन नंबर को जिसने भी खरीदा, मौत उसे लेने आ गई! ]


[@ जब व्यवसाय और रोजगार में लगातार हो रही हो हानि, करें ये उपाय]