businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरकॉम-एमटीएस विलय को मिली दूरसंचार विभाग की मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rcom mts merger gets department of telecommunication nod 265979नई दिल्ली। रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) ने सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज लि. (एसएसटीए) के साथ विलय के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी) की मंजूरी हासिल कर ली है। कंपनी ने एक बयान में यहां सोमवार को यह जानकारी दी।

सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज लि. भारत में एमटीएस ब्रांड के अंतर्गत परिचालन करती है।

इस सौदे से आरकॉम को करीब 20 लाख ग्राहक और 700 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राजस्व हासिल होंगे।

बयान में कहा गया कि इसके अलावा इस सौदे से आरकॉम को अपने अनूठे राष्ट्रव्यापी स्पेट्रम पोर्टफोलियो में सबसे मूल्यवान और बेहतर 800/850 मेगाहट्र्ज बैंड आठ महत्वपूर्ण सर्किलों (दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, कोलकाता, यूपी-वेस्ट और पश्चिम बंगाल) में 12 सालों की अवधि के लिए हासिल होगा (2021 से 2033 तक)।

बयान में कहा गया, ‘‘डीमर्जर के बाद एसएसटीएल को आरकॉम में 10 फीसदी पूर्ण डील्यूटेड इक्विटी हिस्सेदारी मिलेगी। इसके अलावा आरकॉम एसएसटीएल के स्पेक्ट्रम के डीओटी को भुगतान की भी जिम्मेदारी लेगा, जो अगले आठ सालों तक 390 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष देना है।’’

यह सौदा इस साल नवंबर के पहले हफ्ते तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।
(आईएएनएस)

[@ शहरों के ऎसे नाम सुनकर रोक ना पाएंगे हंसी ]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ अचानक बदला इस लडकी का ब्लड ग्रुप, जानिए कैसे]