आरकॉम का घाटा 95 फीसदी से अधिक घटा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2018 | 

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के दौरान रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) के घाटे में 95 फीसदी से अधिक की कमी दर्ज की गई है, क्योंकि कंपनी उपभोक्ता कारोबार से निकल गई है।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने कुल 130 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 2,712 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।
आरकॉम के चेयरमैन अनिल डी. अंबानी ने बताया, ‘‘उपभोक्ता कारोबार से आर कॉम द्वारा योजना बनाकर निकलने से वांछित परिणाम से ज्यादा हासिल हुआ है। आरकॉम ने अपने कर्जों में 95 फीसदी से अधिक कमी लाने में सफलता प्राप्त की है। आरकॉम आनेवाली तिमाहियों में बेहतर वित्तीय नतीजे देने की उम्मीद रखती है।’’
आरकॉम के नए बिजनेस पोर्टफोलियो में करीब 40,000 वैश्विक और भारतीय ग्राहकों के साथ वैश्विक और भारतीय उद्यम, इंटरनेट डेटा सेंटर (आईडीसी), वैश्विक सबमरीन केबल नेटवर्क और अंतर्राष्ट्रीय लांग डिस्टेंस वॉयस जैसे बिजनेस-टू-बिजनेस (बी 2 बी) कारोबार शामिल हैं।
(आईएएनएस)
[@ रोलरकोस्टर जैसा ब्रिज, इस पर गाडी चलाने की हिम्मत!]
[@ स्लिम और हॉट दिखने के लिए आजमाए यह टिप्स]
[@ इस अभिनेत्री की सुंदरता ही बनी दुश्मन, एक साल के लिए बैन, जानिए क्यों]