आरकॉम ऋण समाधान : कंपनी ने कहा, कर्जदाताओं से राइट-ऑफ की जरुरत नहीं
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2017 | 

मुंबई। रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) ने सोमवार को अपने घरेलू और विदेशी कर्जदाताओं के सामने एक व्यापक कर्ज-समाधान योजना पेश किया, जिसमें कहा गया है कि कर्जदाताओं से कर्ज में किसी प्रकार की छूट (राइट ऑफ) देने की मांग नहीं की गई है।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘आरकॉम की कर्ज समाधान योजना में कर्जदाता से कर्ज में किसी प्रकार के राइट-ऑफ की मांग नहीं की गई है। आरकॉम 17,000 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाएगी, इसके लिए वह स्पेक्ट्रम, टॉवर व फाइबर और एमसीएन (मीडिया कनवरजेंस नोड्स) बेचकर धन जुटाएगी।’’
इसमें कहा गया, ‘‘आरकॉम डीएकेसी (धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी) और 8 महानगरों में फैली अन्य प्रमुख रियल एस्टेट संपत्तियों की बिक्री और वाणिज्यिक विकास से 10,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कर्ज का भुगतान करेगी। नए आरकॉम का बी2बी और गैर मोबाइल कारोबर टिकाऊ और लाभदायक होगा।’’
इसमें कहा गया कि कंपनी कर्जदाताओं द्वारा नियुक्त सलाहकार एसबीआई कैपिटल मार्केट लि. के साथ मिलकर स्पेक्ट्रम, टॉवर व फाइबर, एमसीएन और प्रमुख रियल एस्टेट संपत्तियों की बिक्री के लिए पारदर्शी तरीके से प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया शुरू करेगी।
(आईएएनएस)
[@ हर काम में सफलता पाने के लिए करें ये पांच काम ]
[@ इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर]
[@ अभिनेत्री ने कुत्ते के साथ ली ऐसी सेल्फी की....]