businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरकॉम ने एमटीएस के साथ विलय किया पूरा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rcom completes merger with mts 267950मुंबई/मॉस्को। रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने मंगलवार को कहा कि उसने सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) के भारतीय दूरसंचार कारोबार के साथ विलय को पूरा कर लिया है, जो एमटीएस ब्रांड नाम के अंतर्गत चलाई जा रही है।

आरकॉम के बयान में कहा गया, ‘‘रिलायंस कम्यूनिकेशंस के निदेशक मंडल की मुंबई में हुई बैठक में सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) की भारत के दूरसंचार कारोबार जो एमटीएस ब्रांड नाम से चलाई जाती है, के विलय को मंजूरी दे दी गई।’’

बयान में कहा गया, ‘‘निदेशक मंडल ने एसएसटीएल को दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत आरकॉम के 10 फीसदी शेयर देने को मंजूरी प्रदान की।’’

आरकॉम और सिस्टेमा के बीच हुए समझौते के तहत आरकॉम एसएसटीएल के दूरसंचार कारोबार का अधिग्रहण करेगी, जिसमें इसके लाइसेंस भी शामिल होंगे।

इसके बदले एसएसटीएल को आरकॉम में 10 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी।

इसके अतिरिक्त आरकॉम अगले आठ सालों तक एसएसटीएल के स्पेट्रकम लाइसेंस के शुल्क के रूप में सालाना 390 करोड़ रुपये दूरसंचार विभाग को भुगतान करेगी। (आईएएनएस)

[@ काली मिर्च के दाने संवार देंगे आपकी किस्मत]


[@ जानिए, वो देश जहां नहीं होती है रात]


[@ अंग फडकने से लगा सकते हैं भावी10 घटनाओं का अंदाजा]