businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई ने सार्वजनिक ऋण रजिस्ट्री के लिए कार्यदल बनाया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi sets up task force to develop public credit registry 265957मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने एक व्यापक सार्वजनिक ऋण रजिस्ट्री (पीसीआर) विकसित करने के लिए एक उच्चस्तरीय कार्यबल का गठन किया है।

आरबीआई के उपगर्वनर विरल वी. आचार्य ने कहा, ‘‘यह कार्यबल ऋण सूचना का डेटावेस बनाएगी, जो सभी हितधारकों के लिए उपलब्ध होगा। यह छह महीनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।’’

आरबीआई के मुताबिक इस 10 सदस्यीय कार्यबल के प्रमुख एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स के पूर्व सीएमडी वाई. एम. देवोस्थली होंगे।

यह कार्यबल भारत में उपलब्ध ऋण सूचनाओं की समीक्षा करेगी और उस अंतराल का मूल्यांकन करेगी, जो एक व्यापक पीसीआर से भरे जा सकते हैं।
(आईएएनएस)

[@ बनानी है बिगड़ी किस्मत तो ऐसे करें शिवजी की पूजा ]


[@ दुर्भाग्य बदल जाएगा सौभाग्य में, अपनाए ये 7 टोटके]


[@ यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां]