businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनपीए बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेफॉर्म बने : विरल आचार्य

Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi deputy governor set up online platform for npa sales 288336मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य का सुझाव है कि भारत में एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) को बेचने के लिए बैंक, परिसंपत्तियों का पुनर्निर्माण (रिकंस्ट्रक्शन) करने वाली कंपनी और क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां साथ मिलकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बना सकती हैं।

आचार्य के मुताबिक, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भारत को एनपीए की बिक्री के लिए उन्नतिशील बाजार प्राप्त करने में मदद मिलेगी। एसोचैम एरकॉन 2018 कार्यक्रम के उद्घाटन पर आचार्य ने शनिवार को कहा, भारतीय बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए), एसोसिएशन ऑफ एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनीज (एरकॉन) और क्रेडिट रेटिग एजेंसीज (सीआरएज) एक साथ मिलकर अमेरिका के लोन सिंडिकेशन एंड ट्रेडिंग एसोसिएशन (एलएसटीए) जैसा एक मंच बना सकती हैं।

आचार्य ने कहा, मेरा सुझाव है कि इस पर विचार किया जाए। अमेरिका की तरह मूल्य निर्माण के लिए संभावना है, जैसाकि अमेरिका काफी समय से करता आया है और संकट के दौरान दक्षिण कोरिया ने भी ऐसा ही किया था। इस तरह कर्जो की बिक्री उद्योग का एक मानक बन गया।

[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]