आरबीआई ने एचडीएफसी को दिया ‘डी-एसआईबी’ का दर्जा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2017 | 

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को घोषणा की कि उसने निजी ऋणदाता एचडीएफसी बैंक को ‘घरेलू प्रणालीगत महत्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी)’ का दर्जा दिया है, यानी इस बैंक के असफल होने की संभावना काफी कम है, क्योंकि यह बहुत बड़ा बैंक है।
आरबीआई द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया, ‘‘एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) और आईसीआईसीआई बैंक जिनकी लगातार डी-एसआईबी के रूप में पहचान की गई है। इनके अलावा अब आरबीआई ने पिछले साल के ही नियमों के तहत अब एचडीएफसी की भी डी-एसआईबी के रूप में पहचान की है।’’
डी-एसआईबी श्रेणीकरण में जिन बैंकों को शामिल किया जाता है, उनपर अतिरिक्त पूंजीकरण आवश्यकता लागू होती है।
आरबीआई के बयान में कहा गया, ‘‘एचडीएफसी बैंक पर डी-एसआईबी सरचार्ज 2018 के 1 अप्रैल से लगाया जाएगा।’’
आरबीआई ने डी-एसआईबी बैंकों के बारे में साल 2014 के अप्रैल में फ्रेमवर्क जारी किए थे।
अब इस श्रेणी में एचडीएफसी बैंक के शामिल होने के बाद देश में तीन बैंक हो गए हैं, जिनके असफल होने की संभावना काफी कम है, क्योंकि वे बहुत बड़े बैंक हैं। इनमें सरकारी भारतीय स्टेट बैंक के साथ निजी ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक पहले से ही शामिल है।
(आईएएनएस)
[@ पहली बार.., प्रियंका ने लिया सलमान से पंगा, जानिए पूरी कहानी]
[@ ये पांच बेहतरीन करियर ऑप्शन बना देंगे आपको मालामाल]
[@ महाभारत की ये बातें कर देंगी आपको हैरान]