businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेमंड का दूसरी तिमाही में मुनाफा दोगुना बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 raymond second quarter doubled profit 266252नई दिल्ली। वस्त्र और परिधान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रेमंड ने चालू वित्तवर्ष (2017-18) की दूसरी तिमाही में 60 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही की तुलना में दोगुना अधिक है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। रेमंड का मुनाफा (पीएटी) वित्तवर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के दौरान 25 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल राजस्व 1,616 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष (2016-17) की दूसरी तिमाही में 1,584 करोड़ रुपये था।

रेमंड लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने कहा, ‘‘यह प्रदर्शन उल्लेखनीय है, क्योंकि जीएसटी ने अल्पकालिक अवधि में बाजार को प्रभावित किया था। हालांकि इस सुधार से बड़े पैमाने पर असंगठित वस्त्र क्षेत्र को संगठित अर्थव्यवस्था के तहत लाने में मदद मिलेगी।’’

(आईएएनएस)

[@ जवान रहने के लिए मॉडल को लगा ये चस्का]


[@ 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां]


[@ यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी]