2 रियर कैमरे और फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ चाइनीज फोन लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2015 | 

नई दिल्ली। चीनी इंटरनेट कंपनी और कूलपैड ने मिलकर भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को क्यूईकू क्यू टेरा नाम लॉन्च किया गया है। इस फोन में कई विशेषताएं हैं। इसमें कंपनी ने दो रियर कैमरे लगाए हैं।
इसमें कंपनी ने 6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम लगाई गई है। इसकी इंटरनल मैमारी 16 जीबी है। यह 4 जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। अच्छे बैट्री बेकअप के लिए कंपनी ने इसमें 3700 एमएएच पावर की बैट्री टर्बो चार्जिग सपोर्ट के साथ दी गई है।
इस स्मार्टफोन में ड्युल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मैगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी सुविधा भी दी गई है। यह फोन बिक्री के लिए 5 दिसंबर से गैजेट 360 वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत 21,999 रूपये रखी गई है।