राष्ट्रपति ने की रघुराम राजन की तारीफ
Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2016 | 

चेन्नई। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बैंकों के बहीखातों की साफ-सफाई और
उनके 100 अरब डॉलर से अधिक के फंसे कर्ज की स्थिति में सुधार लाने के लिए
रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन द्वारा उठाए गए तमाम कदमों की
सराहना की।
निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक के शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति ने कहा,
आपने अक्सर बैंकिंग प्रणाली की गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के बारे
में सुना होगा, यह चिंता का विषय है। रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से हाल ही
में रिटायर हुए रघुराम राजन ने इस व्यवस्था को सही दिशा में ले जाने के लिए
कई उपयुक्त कदम उठाए।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की सकल गैर निष्पादित आस्तियां
(एनपीए) उनके सकल ऋण के मुकाबले मार्च 2015 में 10.90 प्रतिशत थीं जो कि
मार्च 2016 में बढकर 11.40 प्रतिशत हो गईं।
एनपीए के लिए कुल प्रावधान
73,887 करोड रूपये से बढकर 1,70,630 करोड रूपये तक पहुंच गया।
इसी तरह बैंकों का शुद्ध लाभ मार्च 2015 में जहां 79,465 करोड रूपये पर था,
वह घटकर मार्च 2016 में 32,285 करोड रूपये पर आ गया। उन्होंने कहा कि
एनपीए का बढना अच्छी स्थिति नहीं है। यह राशि जो कि कर्ज में फंसी है उसे
भी वाणिज्यिक तौर पर वितरण के लिए उपलब्ध होना चाहिए। रिजर्व बैंक गवर्नर
के पद पर तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद राजन 4 सितंबर, 2016 को
रिटायर हो गए।