businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीएनबी ने सावधि जमा पर ब्याज दर 1.25 फीसदी तक बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pnb raises interest rate on term deposits by up to 125 percent 283127नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने विभिन्न अवधियों के लिए 10 करोड़ रुपये तक की घरेलू सावधि जमा पर ब्याज दर में 1.25 फीसदी तक की वृद्धि की घोषणा की है। नई दरें एक जनवरी, 2018 से लागू होंगी।

पीएनबी की ओर से घोषित नई ब्याज दरों के मुताबिक, एक करोड़ रुपये से कम जमा रकम पर सात से 29 दिनों की अवधि के लिए ब्याज दर चार फीसदी से 1.25 फीसदी बढ़ाकर 5.25 फीसदी कर दी गई है। साथ ही, इसी जमा राशि पर 30 से 45 दिनों के लिए ब्याज दर 4.5 फीसदी से बढ़ाकर 5.25 फीसदी कर दी गई है। वहीं 46 से 90 दिनों के लिए ब्याज दर 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दी गई है।

पीएनबी ने एक करोड़ रुपये से कम घरेलू सावधि जमा पर 91 से 179 दिनों के लिए ब्याज दर छह फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दी है।

वहीं, एक करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये की घरेलू सावधि जमा पर सात से 45 दिनों के लिए ब्याज दर चार फीसदी से बढ़ाकर 4.8 फीसदी कर दी है। इसी श्रेणी में 46 से 179 दिनों की जमा पर जमाकर्ताओं को अब ब्याज दर चार फीसदी के बजाय 4.9 फीसदी कर दी जाएगी और 180 दिनों से एक साल से कम अवधि की जमा पर सोमवार से जमाकर्ताओं को 4.25 फीसदी के बजाय पांच फीसदी ब्याज दर मिलेगी।

पीएनबी ने एक करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये की घरेलू सावधि जमा पर एक साल की अवधि के लिए ब्याज दर पांच फीसदी से बढ़ाकर 5.7 फीसदी कर दी है। इसी प्रकार एक से तीन साल की अवधि के लिए जमाकर्ताओं को उक्त जमा रकम पर अब पांच फीसदी की जगह 5.5 फीसदी ब्याज मिलेगी। जबकि तीन साल से 10 साल की अवधि के लिए जमा पर ब्याज दर पांच फीसदी से बढ़ाकर 5.25 फीसदी कर दी गई है।
(आईएएनएस)

[@ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]


[@ इन 6 तरीकों से जानें, कितना प्यार करती है आपकी गर्लफ्रैंड]


[@ ये हैं दुनिया के अजीबोगरीब म्यूजियम, पहले कभी नहीं देखे होंगे]


Headlines