businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीएम-आशा स्कीम से किसानों को मिलेगी ताकत, केंद्र ने 2025-26 तक योजना को बढ़ाया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2024 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 pm asha scheme will give strength to farmers center extended the scheme till 2025 26 670889नई दिल्ली । किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत देने और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री अन्नदाता अन्न संरक्षण अभियान (पीएम-आशा) योजनाओं को वित्त वर्ष 2025-26 तक जारी रखने की अनुमति दी है। इसमें करीब 35,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।   

पीएम-आशा एक अमरेला स्कीम है। फिलहाल इसमें मूल्य समर्थन योजना और कीमत स्थिरीकरण कोष योजना को कवर किया जाता है।

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब पीएम-आशा योजना में मूल्य समर्थन योजना और कीमत स्थिरीकरण कोष योजना के अलावा मूल्य घाटा भुगतान योजना और बाजार हस्तक्षेप योजना को भी कवर किया जाएगा।

मूल्य समर्थन योजना के तहत 2024-25 में तिलहन और खोपरा नेशनल उत्पादन के 25 प्रतिशत की खरीद की जाएगी। यह लिमिट उड़द, मसूर और अरहर पर नहीं लागू होगी। इन फसलों की 100 प्रतिशत खरीद की जाएगी।

सरकार की ओर से नोटिफाइड दालों, खोपरा और तिलहन की खरीद को 45,000 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया है। इससे दालों, तिलहन और खोपरा की खरीद बढ़ेगी। इसके साथ ही किसानों को इन फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। इससे देश इन फसलों में आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ सकेगा।

कीमत स्थिरीकरण कोष योजना से ग्राहकों को कृषि-बागवानी वस्तुएं की कीमत में अचानक आने वाले उतार-चढ़ाव को रोकने में मदद मिलेगी। इस स्कीम से दालों और प्याज का बफर स्टॉक बनाए रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा केंद्र सरकार ने मूल्य घाटा भुगतान स्कीम का कवरेज बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा एमआईएस के तहत कवरेज को बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है।

--आईएएनएस

 

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]