businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिटकॉइन लेन-देन के लिए प्लूटो एक्सचेंज लांच होगा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pluto exchange will be launched for bitcoin transaction 282133नई दिल्ली। बिटकॉइन लेन-देन के लिए मोबाइल आधारित एप्लीकेशन प्लूटो एक्सचेंज गुरुवार को देश में लांच होने जा रही है। प्लूटो एक्सचेंज एक ओपेन पेमेंट प्लेटफार्म है और डीसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज सभी क्रिप्टो एक्सचेंज पर इश्यू किया जाता है। इसका नारा है ‘अनबैंक द बैंक्ड बैंक’ यानी बैंक के काम की जटिलता से लोगों को मुक्त करो।

कंपनी ने बताया कि यह पहला एप आधारित वॉलेट है, जो मोबाइल नंबर के इस्तेमाल के जरिये बिटकॉइन लेन-देन में सक्षम बनाता है और यह भारत में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

प्लूटो एक्सचेंज ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बाजार में पहले से ही मौजूद दूसरे सभी एप बिटकॉइन के लेन-देन के लिए बिटकॉइन के पते का उपयोग करते हैं। प्लूटो एक्सचेंज इस पूरे परिदृश्य को बदल कर रख देगा और इन सारी जटिलताओं को एक झटके में खत्म कर देगा। यह सभी लेन-देन को केवल मोबाइल नंबर के इस्तेमाल के जरिये ही अंजाम देगा। महज 4-डिजिट पिन का उपयोग करने के द्वारा ही यूजर मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से बिटकॉइन की खरीद, बिक्री, स्टोर एवं उसे खर्च कर सकेंगे।  

बयान में कहा गया कि प्लूटो एक्सचेंज भुगतान की प्रक्रिया से जुड़े यानी पेमेंट प्रोसेस, वित्तीय रास्तों और वित्तीय संस्थानों के बीच समन्वय की समस्या का समाधान करता है। यह भुगतानों, प्रेषित राशि यानी रेमिटेंस, पेरॉल डिपोजिट, बी2बी  कॉमर्स, सप्लाई-चेन फाइनेंस, लॉयल्टी प्रोग्राम्स, ऐसेट मैनेजमेंट एवं कारोबार तथा अन्य मांग में रहने वाली सेवाओं सहित वित्तीय कारोबारों में सक्षम बनाता है।
 
प्लूटो एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरत वर्मा ने बताया, ‘‘निवेश करना युवाओं का एक सपना होता है। हर कोई सुरक्षित तथा हिफाजत के साथ व्यापार करना चाहता है। लेकिन बाजार ठगों से भरा पड़ा है। जालसाजी से संबंधित इन सभी घटनाओं को देखते हुए, हमारी कंपनी ने एक नई पहल की है जो सुरक्षा को बढ़ाएगा एवं निवेश में जालसाजी की घटनाओं में कमी लाएगा। यह एप प्रत्येक व्यक्ति को सभी प्रकार के लेन-देनों में केवल मोबाइल नंबर के इस्तेमाल के जरिये ही सरलता से सक्षम बनाएगा।’’

 प्लूटो एक्सचेंज की स्थापना भरत वर्मा द्वारा 2017 में की गई। प्लूटो एक्सचेंज एक एप सक्षम बिटकॉइन वॉलेट प्रदाता कंपनी है जिसका मुख्यालय दुबई में है तथा आईटी विभाग दिल्ली में है।

(आईएएनएस)

[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]


[@ तू, तड़ाक वाले रिलेशनशिप का ऐसे करें बचाव ]


[@ वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!]