पेट्रोलियम मंत्रालय ने किया 320 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड लांच
Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2017 | 

नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्रालय की नई पहल के तहत 10 तेल और गैस कंपनियों ने ऊर्जा क्षेत्र में नवाचारों का समर्थन करने के लिए बुधवार को एक स्टार्टअप कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके तहत उद्यमियों को फंड मुहैया कराने के लिए एक कोष स्थापित किया जाएगा, जिससे 3 साल की अवधि में 320 करोड़ रुपये मुहैया कराए जाएंगे।
इस योजना के लिए इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और गेल इंडिया समेत कई सरकारी कंपनियों ने 36 स्टार्ट अप के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने इस मौके पर कहा, जिन लोगों के साथ हम आज भागीदारी कर रहे हैं, वे देश के लिए नए मानक स्थापित करेंगे।
प्रधान को हाल ही में कैबिनेट रैंक दिया गया है और उन्हें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि भारत औद्योगिक क्रांति 4.0 को नहीं चूक सकता, जो सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा किए गए परिवर्तनों का प्रतीक है।
[@ इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर]
[@ यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान]
[@ लाल मिर्च खाने से लंबी होती है जिंदगी]