businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल के दाम फिर बढ़े

Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices raised again 510168नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पिछले 10 दिनों में नौवीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की। इन कीमतों को चार महीने से अधिक के अंतराल के बाद पहली बार 22 मार्च को संशोधित किया गया था।

विशेष रूप से, बिक्री मूल्य में राज्य शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और उपकर शामिल हैं।

नई दिल्ली में कीमतों में फिर से 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

पंप की कीमतों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर है।

आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 116.72 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए है।

22 मार्च तक, ईंधन की कीमतें नवंबर 2021 से स्थिर थीं, जब केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी।

ओएमसी विभिन्न कारकों के आधार पर परिवहन ईंधन लागत को संशोधित करती है।

फिलहाल भारत अपनी जरूरत का करीब 85 फीसदी कच्चे तेल का आयात करता है।

--आईएएनएस

[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]


[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]


[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]