businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम ने ‘पोस्टकार्ड’ का नाम बदलकर ‘लिफाफा’ किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm renames postcard service to lifafa 251058नई दिल्ली। इस राखी पेटीएम ने ग्राहकों को इस खास मौके पर कैशलेस होने में सक्षम करने के लिए शगुन के डिजिटल संस्करण ‘पोस्टकार्ड’ को लांच किया था, जिसका नाम बदलकर अब ‘लिफाफा’ कर दिया गया है। ग्राहक इस फीचर का प्रयोग करके एक-दूसरे के साथ तुरंत ही नकद साझा कर सकते हैं।
 
कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि लांच करने के 24 घंटे के अंदर ही, पेटीएम ने अपनी ‘राखी थीम’ के लेन-देन में भारी वृद्धि दर्ज की। तीन हफ्तों में, इस सेवा पर 5 लाख लेन-देन पंजीकृत किए गए हैं।

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अबॉट ने कहा, ‘‘पेटीएम लिफाफा ने बहुत ही कम समय में अच्छी खासी प्रसिद्धि हासिल की है। हम इसे ‘लिफाफा’ नाम से रिब्रांडिंग कर रहे हैं, क्योंकि एक देसी शब्द जो पीढिय़ों को भावनात्मक रूप से जोड़ता है और सामाजिक तौर पर प्रासंगिक है।’’
 
पेटीएम अपने प्लेटफार्म पर सहज डिजिटल भुगतानों की ताकत का अनुभव कराकर ज्यादा उपभोक्ताओं को सक्षम करके नकद को प्रतिस्थापित करने की कोशिश कर रही है।
(आईएएनएस)

[@ कमाने है ज्यादा पैसे..तो ये जरूर पढे!]


[@ शरीर में किसी काम के नहीं हैं ये अंग]


[@ आपकी राशि से जानें नौकरी या व्यवसाय का भविष्य]