businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ऑनलाइन रीटेल बाजार में उतरा पेटीएम

Source : business.khaskhabar.com | Feb 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm e commerce launches paytm mall online marketplace app 178316नई दिल्ली। अग्रणी डिजिटल भुगतान सेवा प्रदाता पेटीएम ने ऑनलाइन रीटेल बाजार में भी कदम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने सोमवार को ऑनलाइन और एंड्रॉयड आधारित एप ‘पेटीएम मॉल’ लांच कर दिया।

कंपनी के अनुसार, इस एप के जरिए ग्राहक 1.4 लाख विक्रेताओं से फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपयोग की वस्तुओं सहित विविध श्रेणियों में उत्पादों की खरीद कर सकेंगे।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘पेटीएम मॉल भारतीय उपभोक्ताओं के लिए मॉल और बाजार अवधारणा का अनूठा संयोजन पेश करेगा। गुणवत्ता दिशा-निर्देशों और योग्यता मानदंडों का सख्ती से पालन करने वाले विश्वसनीय विक्रेताओं को पेटीएम मॉल पर अपने उत्पादों की बिक्री करने की अनुमति दी जाएगी। उपभोक्ता के विश्वास को सुनिश्चित करने के लिए पेटीएम मॉल पर सूचीबद्ध सभी उत्पाद पेटीएम प्रमाणित गोदाम और आपूर्ति चैनलों के माध्यम से बेचे जाएंगे।’’

पेटीएम के अनुसार, अभी एंड्रॉयड के लिए ही एप विकसित किया गया है और जल्द ही आईओएस पर चलने वाले एप्पल स्मार्टफोन के लिए भी एप विकसित किया जाएगा।

पेटीएम के उपाध्यक्ष सौरभ वशिष्ठ ने कहा, ‘‘भारतीय उपभोक्ताओं के लिए पसंदीदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बनने की हमारी यात्रा में पेटीएम मॉल एप्लिकेशन की शुरुआत एक महत्वपूर्ण कदम है। पेटीएम मॉल के माध्यम से हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को सबसे भरोसेमंद खरीदारी का अनुभव प्रदान करना है।’’

उल्लेखनीय है कि पेटीएम पहले से ही अपनी वेबसाइट और एप पर खरीदारी की सुविधा देता रहा है, लेकिन अब कंपनी ने इसे एक व्यवस्थित एप के जरिए शुरू किया है। पेटीएम की वेबसाइट और एप पर पहले से मौजूद खरीदारी के लिए दिया गया फीचर ‘द बाजार’ नए एप पर भी उपलब्ध होगा।
(आईएएनएस)

[@ दो हजार रूपए में मिलेगी हार्ले से लेकर बुलट, जानिए कैसे]


[@ लड़की का पीछा करने से होते है ये 6 भारी नुकसान]


[@ वाट्सएप, फेसबुक की लत से ये हैं नुकसान]