businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम ने प्ले स्टोर पर 10 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा किया पार

Source : business.khaskhabar.com | Dec 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm app crosses 100 million downloads on google play 282127नई दिल्ली। पेटीएम एप ने गूगल प्ले स्टोर पर दिसंबर (2017) के दूसरे हफ्ते में 10 करोड़ डाउनलोड्स के आंकड़े को पार कर लिया है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस तरह पेटीएम 10 करोड़ डाउनलोड की संख्या से आगे निकलने वाला भारत का पहला पेमेंट्स एप हो गया है।
 
बयान में कहा गया कि पेटीएम अपने विकास के अगले पड़ाव पर है। मोबाइल पेमेंट्स में अग्रणी होने के साथ ही मोबाइल-फस्र्ट फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। कंपनी बैंकिंग, लोन, बीमा और पेमेंट्स की सुविधा भी दे रही हैं। यह प्लेटफार्म यूजर्स को ऑनलाइन रिचार्ज और बिल भुगतान, मूवी टिकट बुक करने और अन्य सुविधाओं के साथ-साथ यात्रा बुक करने की सुविधा देता देता है।

कंपनी ने कहा यूजर्स इसका क्यूआर स्कैन कर बड़े व्यापारियों, किराना और कटलरी स्टोर, दूध के बूथ, लोकल टैक्सी/ऑटो भाड़े, पेट्रोल पंप, मल्टीप्लेक्स, रेस्त्रां और कुछ अन्य सुविधाओं में भुगतान कर सकते हैं।
 
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक एबॉट ने कहा, ‘‘हम 10 करोड़ डाउनलोड्स को लेकर उत्साहित हैं। इस आंकड़े तक पहुंचना पेटीएम के अतुल्य टीम के प्रयासों का नतीजा है। यह उपलब्धि हमें भारत को डिजिटल-फस्र्ट अर्थव्यवस्था बनाने के हमारे लक्ष्य को पाने में मजबूती देगी।’’
(आईएएनएस)

[@ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]


[@ 6बातें जो पुरुष बीवियों में चाहते है,पर कह नहीं पाते]


[@ ऐसे पता चलता है व्यक्ति का आकर्षण]