businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

योग गुरू का पतंजलि समूह लाएगा देशी जींस

Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 patanjali group of baba ramdeo to launch indegenous jeans 83139नागपुर। योग गुरू रामदेव ने रविवार को कहा कि पतंजलि समूह परिधान क्षेत्र में दस्तक देगा और स्वदेशी जींस इस साल के अंत या अगले साल पेश किया जाएगा। रामदेव ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा कि युवाओं की तरफ से अच्छी मांग है और इसीलिए पतंजलि ने विदेशी ब्रांड से टक्कर लेने के लिए स्वदेशी जींस पेश करने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि समूह रोजमर्रा के उत्पादों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में संभावना तलाशने को तैयार है और भविष्य में पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान में भी दस्तक दे सकता है।

रामदेव ने कहा, हमने पहले ही नेपाल और बांग्लादेश में इकाइयां लगाई हैं और हमारे उत्पाद पश्चिम एशिया पहुंच चुके हैं तथा सऊदी अरब समेत कुछ देशों में लोकप्रिय हुए हैं। रामदेव ने कहा,हमें गरीब देशों पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि उन देशों से लाभ का उपयोग वहां विकास कायोंü में किया जाएगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रवेश मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर निर्भर करेगा और अगर स्थिति राजनीतिक रूप से अनुकूल रही, तो वहां इकाइयां लगायी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी के उत्पाद कनाडा तक पहुंच रहे हैं। रामदेव ने कहा कि पतंजलि समूह अजरबैजान में भी दस्तक दे चुका है जहां 90 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है और एक प्रमुख उद्योगपति ने उनके उत्पादों में रूचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि परिधान के साथ रिफाइंड खाद्य तेल भी इस साल पेश किया जाएगा।

विस्तार के बारे में बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि समूह नागपुर के मिहान में 40 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में अपनी सबसे बडी इकाई लगा रहा है जो उसकी हरिद्वार में पहली इकाई से भी बडी होगी। शहर में कुल निवेश 1,000 करोड रूपये होगा और इससे महाराष्ट्र में 10,000 से 15,000 युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि सेज से सटे एक निर्यात इकाई लगायी जाएगी, क्योंकि नागपुर बेहतर संपर्क उपलब्ध कराता है। पंतजलि मध्य प्रदेश, असम, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा कर्नाटक में बडी इकाइयां लगने की प्रक्रिया में है।