businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओरिएंट बेल ने टाइल बुटीक लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 orient bell launches tile boutique 250038नोएडा। भारतीय टाइल उद्योग के प्रमुख ब्रांड्स में से एक ओरिएंट बेल लिमिटेड (ओबीएल) ने गुरुवार को नोएडा में चैनल पार्टनर (भागीदार) गुप्ता स्टील (इंडिया) के साथ मिलकर ओरिएंट बेल टाइल बुटीक (ओबीटीबी) लांच किया।

इस बुटीक में ओरिएंट बेल लिमिटेड ने नवीनतम पैटर्न एवं शेड्स का आकर्षक संग्रह पेश किया गया है। इन टाइल्स में डिजिटल टाइल टेक्नॉलॉजी पर बल दिया गया है, जिसमें स्टोन, सैंड, वूड, मार्बल और नैचुरल लुक टाइल्स शामिल हैं।

कंपनी ने ओबीएल सेरेमिक, डिजिटल, विट्रिफाइड, पॉलिश्ड विट्रिफाइड, डबल चार्ज एवं कई अन्य डेकोरेटिव टाइल्स उतारे हैं। इसके अलावा ओरिएंट बेल लिमिटेड चार यूनिक पेटेंट टेक्नॉलॉजी - फॉरएवर टाइल, कूल टाइल, लाइफ टाइल एवं जर्म-फ्री टाइल उतारे हैं।

ओरिएंट बेल लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी के. एम. पाइ ने ओबीटीबी का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘ओबीटीबी उत्तरप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में ओबीएल के लिए महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम हैं। ये शोरूम पेशेवर और खुदरा ग्राहकों के लिए वनस्टॉप डेस्टिनेशन हैं। इससे देश के उत्तरी हिस्से में नए बाजारों में विस्तार में मदद मिलेगी।’’

ओरिएंट बेल लिमिटेड की स्थापना दिल्ली में 1977 में हुई थी। कंपनी सेरेमिक एवं विट्रिफाइड टाइल्स की सबसे बड़ी निर्माताओं में से एक है।
(आइएएनएस)

[@ ये दुनिया का सबसे ऊंचा व लंबा कांच से बना ब्रिज]


[@ फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं]


[@ जब अंतरंग पलों के दौरान गर्लफ्रेंड बन गई सांप!]