businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओपनआई ने की एक लाख डॉलर के दस पुरस्कारों की घोषणा

Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 openeye announces ten $100000 prizes 563222नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट समर्थित चैटजीपीटी के डेवलपर ओपनआई ने 10 पुरस्कार (एक लाख डॉलर प्रत्येक) को पेश किया है। इसे आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस (एजीआई) को बढ़ावा देने के लिए एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इस पहल के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के काम करने के उन तरीकों के बारे में जानकारी जुटानी है, जिससे एआई के काम करने के बुरे अनुभवों का जाना जा सके।

कंपनी ने गुरुवार को जारी अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि फिलहाल शुरुआती प्रयोगों का यह मतलब नहीं है कि हम किसी नतीजे पर पहुंचने की जल्दबाजी में हैं। हम चाहते हैं कि एक ऐसे उपकरण यानी टूल लेकर आएं, जिससे आने वाले समय में लोकतांत्रिक मूल्यों को जोड़ते हुए फैसले लिए जा सकें।

ओपनआई ग्रांट में भाग लेने की अंतिम तारीख 24 जून है। इसमें चयनित लोगों को 20 अक्टूबर तक एक पब्लिक रिपोर्ट प्रकाशित करना होगा। इसके अलावा एक प्रोटोटाइप भी बनाना होगा, जिसमें कम से कम 500 लोगों के फीडबैक होंगे। पब्लिक रिपोर्ट में उन लोगों की प्रतिक्रियाओं को भी शामिल करना होगा।

ओपनआई के मुताबिक, "हमारा प्राथमिक उद्देश्य इनोवेशन को बढ़ावा देना है। हमें एआई के काम करने के तौर-तरीकों में भी सुधार करने की जरुरत है। यह तभी होगा जब विभिन्न विचारों के लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर एआई के व्यवहार में बदलाव किया जा सके। हम चाहते हैं कि एआई के जरिए समूची मानवता को मदद पहुंचाई जाए।"

हालिया प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सैम ऑल्टमैन की ओपनआई ने दूसरे एआई स्टार्टअप्स के लिए 175 मिलियन डॉलर की वित्तीय मदद की घोषणा की थी। इसमें माइक्रोसॉफ्ट और दूसरे निवेशकों की पूंजी भी शामिल है। बता दें कि ओपनआई पहले से ही एआई स्टार्टअप्स में निवेश करती रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ओपनआई ने हाल ही में 27 से 29 बिलियन डॉलर मूल्य (300 मिलियन डॉलर) शेयरों की बिक्री की है।

--आईएएनएस

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]