businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओपेक कच्चे तेल के दाम में तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 opec daily basket price closes higher 67071वियना। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के 14 कच्चे तेलों के बास्केट की कीमत शुक्रवार को बढक़र 40.08 डॉलर प्रति बैरल रही, जबकि गुरुवार को यह 39.60 डॉलर थी।

ओपेक सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओपेक के बास्केट में मुरबन (संयुक्त अरब अमीरात), सहारन ब्रेंड (अल्जीरिया), गिरास्सोल (अंगोला), ओरियेंटे (इक्वाडोर), मिनास (इंडोनेशिया), ईरान हैवी (इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान), बसरा लाइट (इराक), कुवैत एक्सपोर्ट (कुवैत), एस साइड (लीबिया), बोनी लाइट (नाइजीरिया), कतर मरीन (कतर), अरब लाइट (सऊदी अरब) और मेरे (वेनेजुएला) शामिल हैं। एक बैरल की मात्रा 159 लीटर के बराबर होती है।
(आईएएनएस)