प्याज के दाम चढे,70 रूपए तक जाने की आशंका
Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2015 | 

जयपुर। प्याज के दाम बढकर अब 40 रूपए प्रति किलो हो गए हैं। यही प्याज पांच दिन पहले 30 रूपए किलो खुले में बिक रहा था। गली-मोहल्ले में तो ठेलों पर प्याज 50 रूपए किलो तक बिकने भी लग गया है। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो आने वाले दिनों में प्याज 50 रूपए का आंकडा पार करते हुए 70 रूपए किलों तक भी पहुंच सकता है,वहीं थोक में प्याज मुहाना मंडी में फिलहाल 35 रूपए किलो बिक रहा है। टैक्स और ट्रांसपोर्ट खर्चे को मिलाकर छोटे सब्जी विक्रेताओं को यह 40 रूपए किलो पड रहा है।
दरअसल मंडियों में शेखावाटी और नागौर का प्याज अब ना के बराबर आ रहा है क्योंकि किसान पहले ही सारा प्याज मार्केट में बेच चुके हैं। ऎसे में नासिक सहित कईं राज्यों से आ रहा प्याज सब्जी विक्रेता महंगे दामों पर ला रहे हैं। जमाखोरी और उचित भंडारण की व्यवस्था नहीं होने से प्याज का अचानक महंगा होने की बात भी कही जा रही है। इस बार बारिश से भी प्याज की पैदावार काफी कमजोर हुई है।