businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Apr 25, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 omcs keep fuel prices unchanged for 10th straight day 476474नई दिल्ली।लगातार 10वें दिन भी चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में, पेट्रोल 90.40 रुपये प्रति लीटर में बेचा गया था।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में ईंधन की कीमत 96.83 रुपये, 92.43 रुपये और 90.62 रुपये प्रति लीटर थी।

इसी तरह, डीजल की कीमत में भी 10वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में, ईंधन 80.73 रुपये, 87.81 रुपये, 85.75 रुपये और 83.61 रुपये प्रति लीटर में बेचा गया।

कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बावजूद कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वर्तमान में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 66 प्रति बैरल के निशान से ऊपर हैं।

इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का जून अनुबंध वर्तमान में 66.11 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले बंद से 1.09 प्रतिशत ज्यादा है। (आईएएनएस)


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]


[@ टी-20 रैंकिंग: कोहली टॉप 10 में शामिल, राहुल 6ठे स्थान पर पहुंचे]