तेल 105.92 डॉलर प्रति बैरल,रूपए का मोल 61.86
Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2014 | 

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को रूपये का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 61.86 रूपये और यूरो के मुकाबले 85.30 रूपये तय किया। शुक्रवार को यह मूल्य क्रमश: 62.07 रूपये और 85.02 रूपये निर्धारित किया गया था। संदर्भ मूल्य कुछ चुने हुए बैंकों की दोपहर की दर पर आधारित होता है और एसडीआर-रूपया विनिमय दर इस संदर्भ दर पर आधारित होती है।
रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी नियमित विज्ञçप्त में यह जानकारी दी। बैंक ने रूपये का संदर्भ मूल्य पाउंड के मुकाबले 103.52 रूपये तय किया, जो इससे पिछले सत्र को 103.61 रूपये था। बैंक ने रूपये का मूल्य प्रति 100 येन के मुकाबले 61.01 रूपये निर्धारित किया, जो इससे पिछले सत्र को 60.99 रूपये था। इधर पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के 12 कच्चे तेलों के बॉस्केट की कीमत शुक्रवार को 105.92 डॉलर प्रति बैरल रही, जिसकी कीमत इससे पिछले कारोबारी दिन गुरूवार को 106.10 डॉलर प्रति बैरल थी।
यह जानकारी सोमवार को ओपेक सचिवालय की ओर से दी गई है। जानकारी के मुताबिक नए ओपेक संदर्भ बास्केट में शामिल हैं -सहारन ब्लेंड (अल्जीरिया), गिरासोल (अंगोला), ओरिएंट (इ`ोडोर), ईरान हेवी (ईरान), बसरा लाइट (इराक), कुवैत एक्सपोर्ट (कुवैत), एस सिदर (लीबिया), बोनी लाइट (नाइजीरिया), कतर मरीन (कतर), अरब लाइट (सऊदी अरबिया), मुरबन (संयुक्त अरब अमीरात) और मेरी (वेनेजुएला)। एक बैरल 159 लीटर के बराबर होता है।