businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सक्लूसिव स्पोटिफाई पॉडकास्ट डील खत्म करेंगे ओबामा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 obamas to end exclusive spotify podcast deal 512362न्यूयॉर्क । पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा की मीडिया कंपनी कथित तौर पर स्वीडिश संगीत स्ट्रीमिंग सेवा स्पोटिफाई के साथ अपने विशेष पॉडकास्ट सौदे को समाप्त कर रही है। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति और प्रथम महिला द्वारा संचालित प्रोडक्शन कंपनी हायर ग्राउंड, कहीं और सौदे की कोशिश में है क्योंकि स्पोटिफाई के साथ उनका सौदा इस साल समाप्त हो रहा है।

मीडिया रिपोटरें में बुधवार देर रात कहा गया कि हायर ग्राउंड कथित तौर पर अमेजन के ऑडिबल और आईहार्टमीडिया के साथ बातचीत कर रहा है।

ओबामा ने 2019 में स्पोटिफाई के साथ एक समझौते के तहत 'द मिशेल ओबामा पॉडकास्ट' और बराक ओबामा-ब्रूस स्प्रिंगस्टीन कार्यक्रम 'रेनेगेड्स: बॉर्न इन द यूएसए' जैसे पॉडकास्ट स्ट्रीमिंग पर हस्ताक्षर किए थे।

उन्होंने 2018 में नेटफ्लिक्स के साथ एक डील भी साइन की थी।

सीएनएन के साथ बात करने वाले इस मामले से परिचित व्यक्ति ने कहा, "स्पोटिफाई के साथ सौदा इस साल के अंत में समाप्त होने वाला है, जब हायर ग्राउंड से अंतिम श्रृंखला जारी होने वाली है।"

न तो स्पोटिफाई और न ही ओबामा ने ही इसकी पुष्टि की है।

'कंपनी की विशेष शर्तों से निराश होने' के बाद ओबामा स्पॉटिफाई से बाहर निकल रहे हैं।

स्पोटिफाई के साथ हायर ग्राउंड का मौजूदा सौदा इस साल अक्टूबर तक चलेगा।

--आईएएनएस

[@ विदेशी गायिका ने किया शाहरूख के बारे में यह खुलासा]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]