businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनटीटी डोकोमो को टाटा संस ने दिए 1.2 अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ntt docomo receives 12 bn dollar as arbitration award from tata sons 267953नई दिल्ली। जापान की प्रमुख दूरसंचार कंपनी एनटीटी डोकोमो को टाटा संस से टाटा टेलीसर्विसिस के शेयरों को टाटा संस में हस्तांतरिक करने के एवज में 144.9 अरब येन (1.2 अरब डॉलर) का भुगतान मिला है।

डोकोमो ने अपनी वेबसाइट पर मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘‘एनटीटी डोकोमो को टाटा संस लिमिटेड से टाटा टेलीसर्विसिस लिमिटेड में डोकोमो की हिस्सेदारी के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार, इन शेयरों के एवज में भुगतान प्राप्त हो गया है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘उपरोक्त राशि की प्राप्ति के साथ ही डोकोमो द्वारा रखे गए टाटा टेलीसर्विसिस लिमिटेड के सभी शेयरों को टाटा संस और टाटा संस द्वारा नामित कंपनियों को हस्तांतरित कर दिया गया है।’’

इससे पहले एनटीटी डोकोमो ने टाटा टेलीसर्विसिस की अपनी 26.5 फीसदी की कुल हिस्सेदारी को बेचने और भारत के मोबाइल टेलीफोनी के कारोबार से निकलने का फैसला किया था।

इसे लेकर एनटीटी डोकोमो और टाटा टेलीसर्विसिस के बीच करीब तीन सालों तक कानूनी विवाद चलता है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने अप्रैल में टाटा संस को एनटीटी डोकोमो को उनके संयुक्त उद्यम को खत्म करने के एवज में 1.17 अरब डॉलर का भुगतान करने का निर्देश दिया था।
(आईएएनएस)

[@ नई-नई नौकरी है तो बचें इन गलतियों से..]


[@ पिज्जा के साथ सफेद प्लास्टिक का टुकडा क्यों!]


[@ सावधान!पीतल का नल इन बीमारियों को देता है दावत]