businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनएसडीएल आईपीओ का प्राइस बैंड अनलिस्टेड मार्केट वैल्यूएशन से 22 प्रतिशत कम, 30 जुलाई से खुलेगा सब्सक्रिप्शन

Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nsdl ipo price band 22 lower than unlisted market valuation subscription to open from july 30 739191मुंबई । नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के निवेशक शुक्रवार को हैरान रह गए जब कंपनी ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा की, जो उसके मौजूदा अनलिस्टेड मार्केट वैल्यूएशन से 22 प्रतिशत कम है।
 
760-800 रुपए प्रति शेयर का आईपीओ प्राइस बैंड उन निवेशकों के लिए निराशाजनक है, जो इस शेयर को अब 1,025 रुपए प्रति शेयर के अनलिस्टेड मार्केट वैल्यूएशन पर रखते हैं।
एनएसडीएल के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 1,025 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयर 12 जून को अपने हालिया उच्चतम स्तर 1,275 रुपए से 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करवा चुके हैं।
एनएसडीएल का आईपीओ 30 जुलाई, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 1 अगस्त को बंद होगा, जिसमें एंकर निवेशकों की भागीदारी 29 जुलाई से शुरू होगी। यह इश्यू प्योर ऑफर फॉर सेल है और लगभग 4,011 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखता है।
अगर एनएसडीएल के शेयर आईपीओ मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर कट-ऑफ प्राइस प्राप्त करते हैं तो कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग 16,000 करोड़ रुपए होगा।
हाल ही में, भारतीय आईपीओ बाजार में एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा टेक्नोलॉजीज, एजीएस ट्रांजैक्ट, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी और पीबी फिनटेक जैसी कंपनियों के प्राइस बैंड में इसी तरह की भारी कटौती देखी गई है।
विश्लेषक निवेशकों से केवल आईपीओ की प्रत्याशा के आधार पर अनलिस्टेड स्पेस में प्रवेश करने पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हैं, जब तक कि वे दीर्घकालिक, उच्च जोखिम वाले निवेश की तलाश में न हों।
उदाहरण के लिए, एनएसडीएल में शुरुआती निवेशकों को काफी लाभ हो सकता है, जबकि बाद के निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
एनएसडीएल में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले आईडीबीआई बैंक ने औसतन 2 रुपए प्रति शेयर की लागत पर अपनी हिस्सेदारी हासिल की थी, जो 39,000 प्रतिशत से अधिक के आश्चर्यजनक रिटर्न में तब्दील हो गई; इसकी हिस्सेदारी का मूल्य अब 4,176 करोड़ रुपए है, जो शुरुआती निवेश 10.44 करोड़ रुपए से अधिक है।
बाजार विशेषज्ञ खुदरा निवेशकों को बताते हैं कि जब अनलिस्टेड प्राइस अपेक्षित आईपीओ मूल्य पर कोई बड़ी छूट नहीं देता है तो अतिरिक्त जोखिम उठाना उचित नहीं है।
--आईएएनएस
 

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]