गोदरेज का स्मार्ट लॉक: एडवांटिस GSL D1 से होम सेफ्टी मार्केट में नई क्रांति, चीन को टक्कर देने की तैयारी
Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2025 | 
मुंबई। होम सेफ्टी और आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस सेगमेंट में अग्रणी, गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के लॉक्स एंड आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस ने आज अपने नवीनतम हाई-टेक इनोवेशन, 'एडवांटिस GSL D1' स्मार्ट डोर लॉक के अखिल भारतीय लॉन्च की घोषणा की है।
यह प्रोडक्ट 'मेक इन इंडिया' विजन के तहत भारत में डिजाइन और निर्मित किया गया है, जिसका लक्ष्य वैश्विक बाजार में एक मजबूत दावेदारी पेश करना है। 18,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध, GSL D1 को भारत के सबसे उन्नत और सुलभ डिजिटल लॉक के रूप में बाजार में उतारा गया है, जो आधुनिक शहरी जीवनशैली की सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित है।
इस लॉन्च के मौके पर, लॉक्स और आर्किटेक्चरल सॉल्यूशंस के बिजनेस हेड श्याम मोटवानी ने कहा, 'एडवांटिस GSL D1' के साथ हम आधुनिक होम सेफ्टी की परिभाषा को नए सिरे से गढ़ रहे हैं। आज की बदलती जीवनशैली और स्मार्ट तकनीकों की ओर बढ़ते रुझान को ध्यान में रखते हुए, हमने न केवल सुरक्षा को प्राथमिकता दी है, बल्कि उसमें स्टाइल, सरलता और बुद्धिमत्ता को भी समाहित किया है।
यह डिवाइस सिर्फ एक ताला नहीं है, बल्कि यह एक सोच है कि घर की सुरक्षा कैसी होनी चाहिए।
इस प्रोडक्ट को पूरी तरह 'मेक इन इंडिया' विजन के तहत डिजाइन किया गया है, जो न केवल भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखता है, बल्कि वैश्विक बाजार की अपेक्षाओं को भी पूरा करता है।' उन्होंने आगे कहा कि यह प्रोडक्ट स्मार्ट होम सुरक्षा समाधानों के क्षेत्र में भारत की क्षमताओं का एक सशक्त उदाहरण है।
एडवांटिस GSL D1 कई आधुनिक सुरक्षा और एक्सेस फीचर्स से लैस है।
इसमें मोबाइल NFC, वाई-फाई पर रिमोट ऑपरेशन, मोबाइल ब्लूटूथ, बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट-आधारित एक्सेस, और जटिल, अनब्रेकेबल पिन कोड जैसी विशेषताएं शामिल हैं। इसके साथ ही, डुप्लीकेशन को रोकने के लिए एन्क्रिप्टेड RFID कार्ड और आपात स्थिति के लिए मैकेनिकल की ओवरराइड की सुविधा भी दी गई है। यह उत्पाद वीडियो डोर फोन के साथ भी अनुकूल है, जिससे अतिरिक्त सुविधा मिलती है।
दो आकर्षक फिनिश - रोज़ गोल्ड और ब्लैक में उपलब्ध, GSL D1 में इमरजेंसी टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग और मुफ्त इंस्टॉलेशन की सुविधा भी है, साथ ही इस पर 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है। गोदरेज एंटरप्राइजेज ने इस प्रोडक्ट को गुजरात के 350 से अधिक मल्टी-ब्रांड होम इम्प्रूवमेंट स्टोर्स और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराकर इसकी बाजार पहुंच को मजबूत करने की योजना बनाई है। यह लॉन्च होम सेफ्टी सेगमेंट में गोदरेज की नेतृत्व क्षमता को और स्थापित करता है, जो लगातार नवाचार के माध्यम से ग्राहकों को सुरक्षित, स्टाइलिश और स्मार्ट समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]
[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]
[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]