क्या भारत में 'टेस्ला युग' का आगाज हो चुका है? ₹22,220 की बुकिंग पर नो-रिफंड, जानें पूरी कहानी
Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2025 | 
नई दिल्ली। भारत में टेस्ला प्रेमियों का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने आधिकारिक रूप से भारत में अपनी पहली पेशकश, मॉडल Y की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक मात्र ₹22,220 की टोकन राशि देकर इस बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी को बुक कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह राशि और इसके बाद किया जाने वाला ₹3 लाख का भुगतान पूरी तरह से नॉन-रिफंडेबल है।
टेस्ला ने मॉडल Y को दो वेरिएंट्स—रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज RWD—में लॉन्च किया है। रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की WLTP रेंज 500 किलोमीटर है और यह 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट 622 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देता है और मात्र 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति हासिल कर सकता है। मॉडल Y की शुरुआती कीमत ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो इसे भारत के लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाती है।
लुक्स और टेक्नोलॉजी के मामले में, मॉडल Y अपने वादे पर खरी उतरती है। इसमें 19-इंच के क्रॉसफ्लो अलॉय व्हील्स, 6 आकर्षक रंग विकल्प और एक मिनिमलिस्टिक फुली डिजिटल इंटीरियर मिलता है। इसके अलावा, ग्राहक ₹6 लाख अतिरिक्त देकर फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) टेक्नोलॉजी का विकल्प भी चुन सकते हैं, जो ऑटोनॉमस ड्राइविंग के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाती है।
टेस्ला ने अपनी डिलीवरी योजना को दो चरणों में बांटा है। पहले चरण में, मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे महानगरों में बुकिंग के आधार पर डिलीवरी शुरू की जाएगी। इसके बाद अन्य मेट्रो और टियर-2 शहरों में डिलीवरी की जाएगी।
टेस्ला मॉडल Y की बुकिंग प्रक्रिया कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। बुकिंग के लिए, ग्राहक को पहले ₹22,220 और उसके बाद 7 दिनों के भीतर ₹3,00,000 का भुगतान करना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों ही राशियाँ नॉन-रिफंडेबल हैं। इसका मतलब है कि यदि आप बुकिंग रद्द करते हैं तो आपको यह पैसा वापस नहीं मिलेगा।
टेस्ला मॉडल Y सिर्फ एक कार नहीं है, बल्कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य का एक प्रतीक है। इसकी दमदार रेंज, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स इसे अन्य विकल्पों से अलग खड़ा करते हैं। हालांकि, ग्राहकों को नॉन-रिफंडेबल बुकिंग राशि के बारे में सावधानीपूर्वक विचार करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि एक बार भुगतान करने के बाद, पीछे हटना संभव नहीं होगा।
[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]
[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]
[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां!
]