businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टोयोटा ने बढ़ाई गाड़ियों की कीमतें: इनोवा, रुमियन और टैसर अब महंगी, जानिए…क्या होंगे नए दाम

Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 toyota increased the prices of vehicles innova rumion and taser are now expensive know…what will be the new prices 739243
नई दिल्ली। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने जुलाई 2025 से अपने कुछ बेहद लोकप्रिय मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यह मूल्य वृद्धि उन ग्राहकों के लिए एक झटका है जो इन गाड़ियों को खरीदने की योजना बना रहे थे। हालांकि, कंपनी ने इस मूल्य वृद्धि की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई है, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि गाड़ियों के निर्माण में बढ़ती लागत इसका मुख्य कारण है। 

इस बार जिन गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई गई हैं, उनमें अर्बन क्रूजर टैसर, टोयोटा रुमियन और इनोवा क्रिस्टा शामिल हैं। इन तीनों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी इनोवा क्रिस्टा के खरीदारों को प्रभावित करेगी, क्योंकि इसके दाम सबसे अधिक बढ़े हैं। 

अर्बन क्रूजर टैसर: टोयोटा की अर्बन क्रूजर टैसर अब 2,500 रुपए महंगी हो गई है। यह मूल्य वृद्धि इसके सभी वेरिएंट्स पर लागू होगी। नई कीमतों के अनुसार अब टैसर की एक्स-शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपये से शुरू होकर 13.07 लाख रुपये तक जाती है। टोयोटा रुमियन: टोयोटा रुमियन के दामों में भी वृद्धि की गई है। यह कार अब 12,500 रुपये महंगी हो गई है। नई एक्स-शोरूम कीमत 10.66 लाख रुपये से शुरू होकर 13.95 लाख रुपये तक पहुंच गई है। 

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के खरीदारों को इस बार सबसे बड़ा झटका लगा है। इसके VX और ZX वेरिएंट्स की कीमतों में सीधे 26,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। अब इनोवा क्रिस्टा की एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से लेकर 27.08 लाख रुपये तक पहुंच गई है। 

कीमत बढ़ने का अनुमानित कारणः हालांकि टोयोटा ने आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया है कि कीमतें क्यों बढ़ाई गईं, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि निर्माण लागत में बढ़ोतरी, कच्चे माल के दाम और लॉजिस्टिक खर्चों में वृद्धि इसके पीछे की बड़ी वजहें हो सकती हैं। यह वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में आ रही चुनौतियों और उत्पादन लागत में हुए इजाफे का सीधा परिणाम माना जा रहा है। 

खरीदारों पर असर और कंपनी की रणनीतिः जिन लोगों ने इन गाड़ियों को खरीदने की योजना बनाई थी, उन्हें अब अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी। हालांकि, इन मॉडल्स की भारत में लोकप्रियता और टोयोटा की गाड़ियों की विश्वसनीयता एवं परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती प्रतिष्ठा को देखते हुए, बिक्री पर इसका कोई खास नकारात्मक असर पड़ने की संभावना नहीं है। ग्राहक आमतौर पर मामूली मूल्य वृद्धि को स्वीकार कर लेते हैं। 
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर पहले भी समय-समय पर अपनी गाड़ियों की कीमतों में संशोधन करती रही है। यह कदम बाजार की स्थिति और उत्पादन लागत के अनुसार उठाया जाता है। वहीं, जुलाई की इस मूल्यवृद्धि को कंपनी ने चुपचाप लागू किया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह बाजार की प्रतिक्रिया को ध्यान से देख रही है। 
टोयोटा के इन तीन प्रमुख मॉडलों की कीमतों में जुलाई से हुई यह बढ़ोतरी उन ग्राहकों के लिए निश्चित रूप से एक झटका है, जो लंबे समय से इन गाड़ियों को खरीदने की योजना बना रहे थे। यह बढ़ोतरी मामूली से लेकर मध्यम स्तर तक है, फिर भी यह ऑटो मार्केट में प्रतिस्पर्धा को प्रभावित कर सकती है, खासकर उन ब्रांड्स के लिए जो कीमतों को स्थिर बनाए हुए हैं। यदि आप इनोवा क्रिस्टा, रुमियन या अर्बन क्रूजर टैसर लेने की सोच रहे हैं, तो जल्द फैसला करना आपकी जेब के लिए बेहतर हो सकता है, क्योंकि आने वाले समय में लागत के अनुसार और भी मूल्यवृद्धि हो सकती है।

[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]