businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस प्रो एलटीई के साथ अब सभी के लिए उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | Dec 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 now available to everyone with microsoft surface pro lte 282370सैन फ्रासिंस्को। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सरफेस प्रो नोटबुक का लांग टर्म इवोल्यूशन (एलटीई) सुसज्जित वर्शन की बिक्री सभी के लिए शुरू कर दी है। पहले इस नोटबुक की बिक्री केवल व्यापारिक ग्राहकों को ही की जाती थी।

उबेरगिजमो की गुरुवार की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘सरफेस प्रो विद एलटीई आम जनता के लिए अब तक उपलब्ध नहीं थी। लेकिन अब यह सबके लिए उपलब्ध है।’’

सरफेस प्रो एलटीई एडवांस दो वर्शन में उपलब्ध है। कम कीमत वाले वर्शन में 128 जीबी एसएसडी के साथ 4 जीबी रैम है और इसकी कीमत 1,150 डॉलर रखी गई है।

इसका महंगा मॉडल 1,450 डॉलर में उपलब्ध है, जिसका स्टोरेज 256 जीबी और रैम 8 जीबी है।

दोनों ही डिवाइसों में इंटेल का कोर आई5 चिपसेट है, जिसकी बैटरी लाइफ 13.5 घंटे है।

इसमें स्नैपड्रैगन का एक्स16 एलटीई मॉडेम लगा है, जिससे इसकी सेलुलर स्पीड गीगाबाइट तक सक्षम है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने इसे 450 एमबीपीएस पर कैप कर रखा है।

(आईएएनएस)

[@ Pics: कपिल to भारती के पास हैं ये गाड़ियां]


[@ सिल्की शाइनी हेयर चाहिए तो पढें इसे...]


[@ क्यों ट्रेनों को जंजीर में बांधकर रखते है...!]