businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोएडा: आकर्षक नंबर प्लेट यूपी 16 एफएच 0001 की नीलामी में रिकॉर्ड बोली, 27.5 लाख में बिका नंबर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 noida the attractive number plate up 16 fh 0001 fetched a record bid in an auction selling for rs 275 lakh 774098नोएडा। गौतमबुद्धनगर में निजी वाहनों की पंजीयन सीरीज यूपी 16 एफएच आकर्षक पंजीयन चिह्नों की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया इस बार सुर्खियों में रही। परिवहन विभाग द्वारा संचालित इस नीलामी में यूपी 16 एफएच 0001 नंबर को पाने के लिए बोली लगाने वालों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। अंततः यह खास नंबर एम/एस एवियरियन प्राइवेट लिमिटेड, गौतमबुद्धनगर ने अपने नाम कर लिया।
जानकारी के अनुसार, कंपनी ने 7 नवंबर 2025 को नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 33,333 की राशि जमा कर पंजीकरण कराया था। नीलामी के दौरान एवियरियन प्राइवेट लिमिटेड ने अन्य सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए अब तक की सर्वाधिक 27,50,000 की बोली लगाई। यह राशि जिले में किसी भी आकर्षक नंबर के लिए दी गई अब तक की सबसे बड़ी बोली मानी जा रही है। 
ऑनलाइन नीलामी प्रणाली में उच्चतम बोली लगने के बाद विजेता बोलीदाता को अवशेष राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में एविएशन को भी शेष राशि 27,16,667 ऑनलाइन जमा करने के लिए लिंक उपलब्ध कराया गया। कंपनी की ओर से समय पर पूरी राशि जमा करने के बाद प्रतिष्ठित नंबर यूपी 16 एफएच 0001 आधिकारिक रूप से आवंटित कर दिया गया। 
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आकर्षक नंबरों के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि और प्रतिष्ठा का यह बड़ा उदाहरण है। नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभाग सभी चरणों की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग करता है। इस नंबर के लिए लगी रिकॉर्ड बोली ने विभाग के राजस्व में भी उल्लेखनीय इजाफा किया है। 
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नंद कुमार ने बताया कि यह बोली न केवल इस सीरीज बल्कि गौतमबुद्धनगर में अब तक के सभी आकर्षक नंबरों की नीलामी में सबसे अधिक है। इससे साफ है कि खास नंबर प्लेट का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और कारोबारी संस्थाएं अपनी ब्रांड पहचान को मजबूत करने के लिए ऐसे प्रीमियम नंबरों को तरजीह दे रही हैं। लग्जरी वाहनों और कॉर्पोरेट फ्लीट चलाने वाली कंपनियों में आकर्षक नंबरों की मांग लगातार बढ़ रही है, और परिवहन विभाग भविष्य में भी ऐसी नीलामियों के माध्यम से अधिक आय अर्जित करने की उम्मीद कर रहा है। -आईएएनएस

[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]