businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निसान ने पेश की नई Kait कॉम्पैक्ट SUV, ब्राज़ील में शुरू हुआ उत्पादन, 2026 से शुरू होगी ग्लोबल बिक्री

Source : business.khaskhabar.com | Dec 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 nissan has unveiled the new kicks compact suv production has started in brazil and global sales will begin in 2026 773899नईदिल्ली। निसान ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Kait को ब्राज़ील में ग्लोबली पेश कर दिया है। 3 दिसंबर को हुए इस अनावरण के साथ कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया कि Kait आने वाले वर्षों में कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रांड की नई एंट्री-लेवल SUV के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है। 
ब्राज़ील में यह मॉडल अब तक उपलब्ध Kicks Play की जगह लेगा और 2026 से इसे दुनिया के 20 से अधिक बाज़ारों में एक्सपोर्ट किया जाएगा, जिससे निसान की ग्लोबल मौजूदगी और भी मजबूत होने की उम्मीद है। 
डिज़ाइन और आयाम: पहले से ज्यादा आकर्षक, दमदार उपस्थिति काइट का प्लेटफॉर्म भले ही निसान की मौजूदा V-Platform से लिया गया हो, लेकिन इसका डिज़ाइन पहले से कहीं अधिक आधुनिक और मस्कुलर रखा गया है। गाड़ी का सामने का हिस्सा Split LED हेडलैम्प्स, नए डिज़ाइन वाले DRLs और चौड़े ग्रिल के साथ ज्यादा शार्प और प्रभावशाली दिखाई देता है। 
प्रोफ़ाइल में इसकी पहचान बरकरार रखते हुए राइजिंग बेल्टलाइन, रूफ रेल्स और स्लोपिंग रूफ को बनाए रखा गया है, जिससे SUV का स्टांस संतुलित और स्टाइलिश दिखता है। पीछे की तरफ़ अपडेटेड LED टेल-लैंप्स और Tailgate पर उभरा हुआ “Kait” बैज इसे अलग पहचान देता है। नंबर प्लेट को अब बम्पर पर जगह दी गई है। SUV की कुल लंबाई 4,304mm है और इसमें 432 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो इस सेगमेंट में काफी उपयोगी माना जाता है। 
इंटीरियर और फीचर्स: एंट्री-लेवल SUV, लेकिन अपग्रेडेड अनुभव कैबिन लेआउट मुख्य रूप से ब्लैक थीम पर आधारित है, लेकिन डिज़ाइन में Kicks की तुलना में कई सुधार किए गए हैं। नए एयर वेंट्स, सरल गियर सेलेक्टर और 60:40 स्प्लिट रियर सीटें इसे अधिक प्रैक्टिकल बनाती हैं। निसान Kait को चार वैरिएंट—Active, Sense Plus, Advance Plus और Exclusive—में पेश किया जाएगा। 
फीचर्स में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 9-इंच Pioneer टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग और डिजिटल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। सुरक्षा के मामले में यह SUV अपने क्लास में सबसे फीचर-रिच मॉडलों में गिनी जाएगी, क्योंकि इसमें 360-डिग्री कैमरा और एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल के साथ पूरा ADAS पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा। 
पावरट्रेन: भरोसेमंद इंजन, CVT का संयोजन काइट में निसान का 1.6-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (फ्लेक्स-फ्यूल के विकल्प के साथ) दिया गया है, जिसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन पेट्रोल पर 110bhp की पावर और 146Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि एथेनॉल के उपयोग पर आउटपुट थोड़ा बढ़ जाता है। कंपनी ने शहर में इस SUV की अनुमानित माइलेज लगभग 11kmpl बताई है। 
ब्राज़ील में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 20 लाख रुपये के बराबर है। 2026 से इसे दक्षिण अमेरिका के कई देशों में निर्यात किया जाएगा, जिससे निसान को अपने कॉम्पैक्ट SUV लाइनअप को और मजबूत करने का अवसर मिलेगा।

[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]