businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिंगल-सीट सेटअप और गोल्ड USD फोर्क्स के साथ लॉन्च हुई नई Pulsar N160, कीमत और फीचर्स ने बढ़ाया रोमांच

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 the new pulsar n160 launched with a single seat setup and gold usd forks has generated excitement with its price and features 773431जयपुर। बजाज ऑटो ने अपनी चर्चित स्पोर्ट्स-कम्यूटर बाइक पल्सर N160 को एक नए अंदाज़ में पेश किया है। कंपनी ने इस ताज़ा वैरिएंट को सिंगल-सीट सेटअप और गोल्ड रंग के USD फोर्क्स के साथ लॉन्च किया है, जिससे बाइक का visual appeal ही नहीं, बल्कि उसका कम्फर्ट और राइडिंग बैलेंस भी पहले से ज्यादा बेहतर हो गया है। 
इस नए मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,23,983 रुपये तय की गई है और यह पूरे देश में बजाज के अधिकृत डीलरशिप पर उपलब्ध हो चुकी है। कंपनी का मानना है कि यह अपडेट उन राइडर्स के लिए खास होगा जो रोजमर्रा की कम्यूटिंग को भी एक प्रीमियम व कंट्रोल्ड राइड में बदलना चाहते हैं। 
सिंगल-सीट डिजाइन का नया अनुभवः इस नए वैरिएंट का सबसे बड़ा आकर्षण इसका सिंगल-सीट सेटअप है, जिसे खासतौर पर उन राइडर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है जो एक आरामदायक, लगातार सपोर्ट देने वाली सीट पसंद करते हैं। स्पोर्टी राइडिंग पोस्टचर और हल्के-फुल्के फुर्तीले कंट्रोल को बरकरार रखते हुए बजाज ने सीट की बनावट और पोजिशनिंग को इस तरह तैयार किया है कि लंबी दूरी पर भी ये ज्यादा थकान महसूस न होने दे। गोल्ड USD फोर्क्स सस्पेंशन की परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाते हैं, जिससे बाइक ऊबड़-खाबड़ सड़क पर भी ज्यादा स्थिर और आत्मविश्वास से भरी हुई महसूस होती है। चार नए कलर और ज्यादा आकर्षक लुक डिजाइन के प्रति बजाज की प्रतिबद्धता इस नए वैरिएंट में साफ नजर आती है। 

पल्सर N160 अब चार आकर्षक कलर ऑप्शनः पर्ल मेटैलिक व्हाइट, रेसिंग रेड, पोलर स्काई ब्लू और ब्लैक—में उपलब्ध है। इन रंगों के साथ बाइक के मस्कुलर टैंक और शार्प बॉडी पैनल्स और ज्यादा उभरकर सामने आते हैं। गोल्ड फिनिश वाले USD फोर्क्स इसकी प्रीमियम अपील को और मजबूत करते हैं, जो सड़क पर देखते ही ध्यान खींचने वाला लुक देते हैं। सिंगल-सीट लेआउट इसके स्पोर्टी स्टांस को और क्लीन और मॉडर्न टच प्रदान करता है। 
कंपनी की सोच और राइडर्स के लिए संदेश नए वैरिएंट पर कंपनी का कहना है कि यह बदलाव ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। बजाज का मकसद युवाओं और रोजाना बाइक चलाने वाले राइडर्स को ऐसी मशीन देना है जो स्टाइल और कम्फर्ट दोनों का संतुलन बनाए रखे। कंपनी को विश्वास है कि यह मॉडल नए राइडर्स को पल्सर की दुनिया में आकर्षित करेगा और ब्रांड की ‘Definitely Daring’ पहचान को और आगे लेकर जाएगा।

[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]