businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no revision in petrol diesel prices on monday a day after price cut 490161नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने खुदरा कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी करने के एक दिन बाद सोमवार को ऑटो ईंधन-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमत दिल्ली में 101.19 रुपये और 88.62 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित बनी हुई है।

मुंबई में, पेट्रोल की कीमत सोमवार को 107.26 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही, जबकि डीजल की दरें भी 96.19 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित हैं।

देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सोमवार को स्थिर रहीं, लेकिन उनकी खुदरा दरें विभिन्न राज्यों में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर अलग हैं।

तेल कंपनियों द्वारा अपनाए गए मूल्य निर्धारण फार्मूले के तहत, उनके द्वारा दैनिक आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों की समीक्षा और संशोधन किया जाना है। नई कीमतें सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई हैं।

इन कीमतों की दैनिक समीक्षा और संशोधन पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों पर आधारित है।

पिछले हफ्ते 74 डॉलर प्रति बैरल के निशान को छूने के बाद बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड अब 72 डॉलर प्रति बैरल पर है। (आईएएनएस)

[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]