businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईधन कीमतों में रोजाना बदलाव को बदलने की जरूरत नहीं : प्रधान

Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no need to change daily revision in fuel prices regime pradhan 253106नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान में सोमवार को कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में रोजाना होने वाले बदलाव को बदलने की जरुरत नहीं है। हालांकि, जून माह के मध्य से देश भर में लागू की गई इस प्रणाली से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 6 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा वृद्धि दर्ज हो चुकी है।

अपनी कैबिनेट रैंक में पदोन्नित के बाद सोमवार को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभालने के बाद प्रधान ने कहा कि रोजाना कीमत तय करने से तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में मामूली से मामूली बदलाव का भी लाभ डीलर और ग्राहक को मिलता है।

उन्होंने कहा, ‘‘रोज कीमत तय करना अच्छा तरीका है। जब 16 जून से रोज कीमतें तय की जानी शुरू हुईं तो पहले पखवाड़े में दरों में गिरावट आई। उसके बाद वैश्विक स्तर पर तेल के दाम में आई तेजी के कारण दरों में बढ़ोतरी हुई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह ग्राहकों के हित में है। मैं नहीं समझता कि इसमें बदलाव की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि रोजाना बदलाव से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में होने वाली गिरावट का तुरंत लाभ उपभोक्ताओं को मिलता है, जबकि पहले यह हर 15 दिन में तय होता था और देर से मिलता था।

उन्होंने पूछा, ‘‘एक बार में ढाई रुपये या तीन रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाना सही है यो रोज थोड़ा-थोड़ा करके?’’

जब से रोज बदलाव की प्रणाली लागू की गई है, दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 6.60 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 69.66 रुपये लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, डीजल के दाम में 4.02 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और फिलहाल यह 57.38 रुपये प्रति लीटर की दर से उपलब्ध है। पेट्रोलियम उत्पादों पर जीएसटी नहीं लगता और इसका दाम स्थानीय स्तर पर राज्य के करों के तहत अलग-अलग होता है।

(आईएएनएस)

[@ इस साल लाॅन्च होंगी मारूति की ये 5 कारें]


[@ ये 4 बातें किसी को नहीं बताती लडकियां]


[@ पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो]