businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सहकारी बैंकों को आयकर छूट नहीं : जेटली

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no income tax exemption to cooperative banks jaitley 282581नई दिल्ली। सहकारी बैंकों को आयकर में छूट दिए जाने से इनकार करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि सहकारी बैंक, वाणिज्यिक बैंकों से अलग नहीं है, इसलिए सभी बैंकों के साथ समान व्यवहार करने की जरूरत है।

जेटली ने लोकसभा में एक प्रश्न के जबाव में कहा, ‘‘ये सभी (सहकारी) बैंक बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराते हैं। इनमें से ज्यादातर विदेशी मुद्रा में सौदे करते हैं और एटीएम कियोस्क जैसी सेवाएं प्रदान करते हैं। ये बैंक वाणिज्यिक बैंकों से अलग नहीं है, इसलिए इनके साथ भी समान व्यवहार करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों का कामकाज किसी भी सामान्य बैंक की ही तरह होता है और उनके संचालन का विस्तार गैर सदस्यों तक भी होता है, इसलिए उन्हें छूट नहीं दी जा सकती।

उन्होंने कहा, ‘‘आयकर मुनाफे पर लगने वाला कर है और मुनाफा कमाने वाले सहकारी बैंकों को आयकर भुगतान में छूट देने के लिए कोई तर्क नहीं है।’’
(आईएएनएस)

[@ इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...]


[@ ये हैं दुनियां के सबसे जुगाड़ू पैरेंट्स, कुछ टिप्स आपके लिए...]


[@ इन छह नामों से जानी जाती थी बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी]


Headlines