businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में सोमवार को कोई बदलाव नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no change in petrol diesel prices on monday 491365नई दिल्ली । वैश्विक तेल कीमतों में उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल में फिर से तेजी के बीच देश में ऑटो ईंधन की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने सोमवार को ऑटो ईंधन पेट्रोल और डीजल के पंप की कीमतों को लगातार 15वें दिन भी अपरिवर्तित रखा, क्योंकि उन्होंने कीमतों में कोई बदलाव करने से पहले वैश्विक तेल की स्थिति का इंतजार करना पसंद किया।

इस हिसाब से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 101.19 रुपये और 88.62 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित बनी हुई है।

मुंबई में, पेट्रोल की कीमत सोमवार को 107.26 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही, जबकि डीजल की दरें भी 96.19 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहीं।

देशभर में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें सोमवार को स्थिर रहीं, लेकिन उनकी खुदरा दरें राज्य में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर भिन्न हैं।

इस साल अप्रैल से इसकी खुदरा दरों में 41 वृद्धि के कारण ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर मंडरा रही हैं। यह कुछ मौकों पर गिरा लेकिन काफी हद तक स्थिर रहा। (आईएएनएस)

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]


[@ लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली]