businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नेटकोर क्लाउड ने एडब्ल्यूएस से मिलाया हाथ

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 netcore cloud expands ties with aws to boost digital experiences for b2c brands 510676नयी दिल्ली। बी2सी (बिजनेस टू कस्टमर) ब्रांड्स के डिजिटल अनुभव को बढ़ाने के मकसद से नेटकोर क्लाउड ने मंगलवार को अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस)के साथ एक बहु-वर्षीय समझौते की घोषणा की।

एडब्ल्यूएस के साथ हुये इस समझौते से मार्के टिंग टेक्न ोलॉजी कंपनी नेटकोर क्लाउड मांग के आधार पर मॉड्यूलर सिस्टम बना पायेगी और हाइपर-स्केलिंग का प्रबंधन करने के साथ कम उपकरण और रखरखाव लागत में भी सक्षम बनेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "इस समझौते से नेटकोर क्लाउड के वैश्विक ग्राहक-आधार को एडब्ल्यूएस के सॉफ्टवेयर और प्लेटफॉर्म तक पहुंच मिलेगी, सेवाओं के लिये अच्छा सपोर्ट मिलेगा और वैश्विक बुनियादी ढांचे का लाभ मिलेगा।"

नेटकोर क्लाउड के ग्रुप सीईओ कल्पित जैन ने कहा, "यह सहयोग हमें अलग-अलग जगहों पर रहने वाले ग्राहकों की मांगों को कुशलतापूर्वक पूरा करने में मदद करेगा। एडब्ल्यूएस हमें सभी भौगोलिक क्षेत्रों में ग्राहकों तक पहुंचने और डाटा स्थानीयकरण, सुरक्षा और अनुपालन के संबंध में उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा।"

जैन ने कहा, "अपने काम को क्लाउड पर ले जाने से हम बाजार के नये अवसरों का त्वरित लाभ उठा पायेंगे, सुरक्षा बढ़ा सकेंगे और ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकेंगे।"

नेटकोर क्लाउड फिलहाल एक हाइब्रिड मॉडल में एडब्ल्यूएस के साथ काम कर ही है, लेकिन अब जल्दी ही निजी क्लाउड पर अपनी निर्भरता कम करने के लिये कंपनी उस पर अधिक वर्कलोड डालेगी।

कंपनी का लक्ष्य कई भौगोलिक क्षेत्रों में एडब्ल्यूएस सेवाओं का उपयोग करके अच्छा अपटाइम प्राप्त करना है, जिससे बेहतर ग्राहक अनुभव प्राप्त हो सके।

एडब्ल्यूएस में वल्र्डवाइड सॉल्यूशंस फॉर एडवर्टाइजिंग एंड मार्केटिंग टेक्नोलॉजी के निदेशक टिम बार्न्‍स ने कहा, "नेटकोर ग्राहकों के जीवनचक्र के विभिन्न चरणों के दौरान विभिन्न ब्रांड द्वारा डाटा उपयोग के तरीके को बदल रही है। वह एडब्ल्यूएस का उपयोग करके अपने इनोवेशन को गति दे रही है।"

उन्होंने कहा, "क्लाउड में एडब्ल्यूएस के वैश्विक बुनियादी ढांचे और क्लाउड-आधारित एनालिटिक्स और मशीन लनिर्ंग सेवाओं के व्यापक चयन का लाभ उठाकर, नेटकोर इंजीनियरिंग टीम नये सॉल्यूशन को विकसित करने में कम समय ले सकती है और अपने वैश्विक ग्राहक आधार को नये अनुभव समाधान पेश सकती है। "

एआईएसपीएल के आईएसवी श्रेणी के प्रमुख प्रवीण श्रीधर ने कहा, "एडब्ल्यूएस के साथ इस सहयोग के माध्यम से, नेटकोर अपने क्लाउड माइग्रेशन की गति को तेज करने के साथ-साथ क्लाउड फस्र्ट रणनीति के कार्यान्वयन में सक्षम होगी।"

यह समझौता नेटकोर क्लाउड की डिजिटल-फस्र्ट मार्केटिंग पेशकशों को और बेहतर बनायेगा, जो सर्च ऑप्टिमाइजेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लनिर्ंग के साथ यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनायेगी।

इसके अलावा, नेटकोर क्लाउड को एडब्ल्यूएस पार्टनर नेटवर्क (एपीएन) और एपीएन कस्टमर एंगेजमेंट (एसीई) प्रोग्राम की पहुंच भी मिलेगी, जिससे नेटकोर क्लाउड को एडब्ल्यूएस के साथ सफल ग्राहक भागीदारी में मदद मिलेगी।

कंपनी के अनुसार, यह साझेदारी एडब्ल्यूएस की बिजनेस और मार्केटिंग टीम के साथ सहयोग के अवसर भी प्रदान करती है और एडब्ल्यूएस के साथ सह-बिक्री के लिये तकनीकी सहायता सुनिश्चित करती है।

--आईएएनएस

[@ सेब सेहत के लिए लाभकारी]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]