businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पानी संबंधित उत्पादों को स्टार रेटिंग देने की जरूरत : आईपीए

Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 need to rate water efficiency of consumer durables 255098चेन्नई। द इंडियन प्लंबिग एशोसिएसन (आईपीए) के अध्यक्ष गुरमित सिंह अरोड़ा ने कहा कि आईपीए जल्द ही पानी दक्षता के लिए वाशिंग मशीन, डिश वाशर जैसे जल संबंधी उपकरणों को स्टार रेटिंग दिलाने के लिए सरकार के पास जाएगी।

अरोड़ा ने शनिवार को कहा, ‘‘हम जल्द ही जल संसाधन मंत्रालय के पास पानी से संबंधित उत्पादों जैसे वाशिंग मशीन, डिश वाशर, नल, शॉवर, शॉवर हेड, फ्लश, लो फ्लो यूरिनल को स्टार रेटिंग दिलाने के लिए जाएंगे। पानी अनमोल है, जिसकी कमी होती जा रही है। ’’

उन्होंने कहा कि  ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने इलेक्ट्रिक उत्पादों को स्टार रेटिंग दिया है और पानी से संबंधित उत्पादों को भी जल्द से जल्द रेटिंग दिए जाने की जरूरत है।

उपभोक्ता उत्पादों की स्टार रेटिंग किए जाने से लोग बिजली खर्च करने के मामले में सजग हुए हैं जबकि पानी बहुत सस्ती है और इसलिए लोग पानी बर्बाद करने के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हैं।

प्रीमियम शॉवर हेड्स और पानी दक्षता के बारे में पूछे जाने पर आईपीए के महासचिव सी.एस. गुप्ता ने कहा कि आधुनिक शॉवर हेड्स पानी को बचाने में दक्ष होते हैं लेकिन इसे देखकर ऐसा लगता है कि यह ज्यादा पानी छोड़ रहा है।

वहीं अरोड़ा ने कहा कि यहां आयोजित होने वाले अगले इंडियन प्लंबिंग कांफ्रेंस में ऊंची इमारतों के निर्माण में शिल्पकारों और प्लंबिंग विशेषज्ञ के बीच संवादहीनता मुख्य मुद्दा रहेगा।

उल्लेखनीय है कि 23वां इंडियन प्लंबिंग कांफ्रेंस 22 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई व्यापार केंद्र में आयोजित किया जाएगा।
(आईएएनएस)

[@ इन चीजों को घर में रखा तो हो जाएंगे कंगाल]


[@ दुर्भाग्य बदल जाएगा सौभाग्य में, अपनाए ये 7 टोटके]


[@ इस दिशा में सोने से मिलती है मन की शांति, खत्म होगी बेचैनी]