businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नागापट्टिनम तेल रिसाव मामला : चेन्नई पेट्रोलियम 31 मई से पहले पाइपलाइनों को हटा देगा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nagapattinam oil spill case chennai petroleum to remove pipelines before may 31 548624चेन्नई। चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल) 31 मई से पहले नागापट्टिनम तट के पट्टीनमचेरी में बिछाई गई सभी पानी के नीचे की पाइपलाइनों को हटा देगी। 2 मार्च को नागपट्टिनम तट पर सीपीसीएल के स्वामित्व वाली नौ किलोमीटर लंबी पाइपलाइन में रिसाव के बाद गुरुवार को आयोजित एक शांति बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।
यह बैठक नागपट्टिनम जिला प्रशासन द्वारा मत्स्य और मछुआरा कल्याण के संयुक्त निदेशक के कार्यालय में आयोजित की गई थी, जिसमें नागपट्टिनम और उसके आसपास के सात तटीय गांवों के मछुआरों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।

इसमें अक्कराईपेट्टई, कीचनकुप्पम, मेलापट्टिनमचेरी, कीझापट्टिनमचेरी, नंबियार नगर, सामनधनपेट्टई और कल्लार के मछुआरों ने भाग लिया। बैठक में राजस्व, मत्स्य पालन, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस और सीपीसीएल के अधिकारी भी शामिल हुए।
तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के नरीमनम तेल के कुएं से नागपट्टिनम में सीपीसीएल की अब बंद हो चुकी दूसरी रिफाइनरी तक तेल ले जाने के लिए उपयोग की जाने वाली पाइपलाइनों में रिसाव की सूचना मिली थी। समुद्र में तेल रिसाव का पता चलने के बाद नागपट्टिनम और आसपास के क्षेत्रों के मछुआरों ने समुद्र में जाने से परहेज किया था। तेल रिसाव को 5 मार्च को प्लग किया गया था।
बैठक में सीपीसीएल के अधिकारियों ने कहा कि वह तेल पाइपलाइनों को साफ करने के लिए रिवर्स फ्लशिंग करेगी। यह जिला प्रशासन, मत्स्य, पुलिस विभाग और मछुआरों को पूर्व सूचना प्रदान करने के बाद किया जाएगा।
--आईएएनएस

[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]